चेन्नई : तमिलनाडु में डीएमके से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर रंगदारी के लिए एक दुकान का सामान फेंकने का आरोप है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लोग दुकान का सामान फेंकते नजर आ रहे हैं. घटना चेन्नई के पल्लावरम इलाके की है. इस मामले में पुलिस ने डीएमके कार्यकर्ता दिनेश (38) और उसके दोस्त सुकुमार को गिरफ्तार किया है.
दरअसल एक दुकानदार ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी कि इन लोगों ने इलाके में चाय और बिरियानी की दुकानों में रंगदारी मांगी, न देने पर दुकान का सामान फेंक दिया. दिनेश थिरुनीरमलाई इलाके के वार्ड नंबर 31 के डीएमके पार्षद का रिश्तेदार भी है.
दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ शंकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से हिरासत में भेज दिया गया है.
पढ़ें- विरुधुनगर सामूहिक दुष्कर्म मामला: DMK नेता समेत चार आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड