ETV Bharat / bharat

यूपी में दलित छात्र के साथ मारपीट, पैर चाटने को किया मजबूर - यूपी में हक मांगने पर तालिबानी सजा

रायबरेली में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंगों द्वारा 10वीं के एक दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. इतना ही नहीं आरोपी दबंग ने पीड़ित दलित छात्र से अपने पैर भी चटवाए. साथ ही गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यूपी में दलित छात्र के साथ मारपीट
यूपी में दलित छात्र के साथ मारपीट
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:34 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंगों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की जा रही है और उसके बाद दबंग, पीड़ित छात्र से पैर भी चटवाते नजर आ रहे हैं. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वहीं, मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात है कि वीडियो आरोपियों द्वारा ही वायरल करने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यूपी में दलित छात्र को पैर चाटने के लिया मजबूर

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र की मां ने दबंगों के खेतों पर मजदूरी की थी. जिसका पैसा पीड़ित छात्र दबंगों से मांग रहा था. जो बात उन्हें नागवार गुजरी. वायरल वीडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है. रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही एक साथी व 5 अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया कि उन लोगों ने उसे बुलाकर केबल और डंडे से पिटाई की और उसके बाद अपने पैर भी चटवाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान आरोपी दबंगों ने पीड़ित छात्र के साथ गाली-गलौज भी की. हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्र की पिटाई और पैर चटवाने की घटना साफ दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी. अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-लड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंगों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की जा रही है और उसके बाद दबंग, पीड़ित छात्र से पैर भी चटवाते नजर आ रहे हैं. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वहीं, मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात है कि वीडियो आरोपियों द्वारा ही वायरल करने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

यूपी में दलित छात्र को पैर चाटने के लिया मजबूर

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र की मां ने दबंगों के खेतों पर मजदूरी की थी. जिसका पैसा पीड़ित छात्र दबंगों से मांग रहा था. जो बात उन्हें नागवार गुजरी. वायरल वीडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है. रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही एक साथी व 5 अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया कि उन लोगों ने उसे बुलाकर केबल और डंडे से पिटाई की और उसके बाद अपने पैर भी चटवाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान आरोपी दबंगों ने पीड़ित छात्र के साथ गाली-गलौज भी की. हालांकि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्र की पिटाई और पैर चटवाने की घटना साफ दिखाई दे रही है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी. अब तक पुलिस ने मामले से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-लड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.