ETV Bharat / bharat

जानें, क्या है विशाखापट्टनम में लीक हुई स्टायरिन गैस - lg polymers visakhapatnam

आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लांट से स्टायरिन गैस का रिसाव हुआ था.

what is styrene gas
vishakhapatanam gas leak
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 7, 2020, 4:32 PM IST

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है. इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर प्लांट से स्टायरिन गैस के रिसाव होने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इस जहरीली गैस से करीब 200 लोगों के बीमार होने की सूचना है. गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है स्टायरिन गैस.

क्या है स्टायरिन?

यह तेल जैसा रंगहीन पदार्थ होता है. इसे इथेनाइलबेंजीन, विनाइलबेंजीन और फिनाइलइथीन के नाम से जाना जाता है. स्टायरिन का इस्तेमाल पॉलिस्टायरिन प्लास्टिक और रेजिन बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इससे पैकिंग का सामान, फाइबर ग्लास, प्लास्टिक पाइप आदि भी बनाया जाता है. बता दें कि यह पदार्थ आसानी से वाष्प बन जाता है.

vishakhapatanam gas leak
क्या है स्टायरिन गैस

क्या हैं स्टायरिन के दुष्प्रभाव?

  • आंखों में जलन
  • पेट संबंधित बीमारियां
  • केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीनएस) पर इसका प्रभाव पड़ता है
  • सिर में दर्द
  • थकान
  • कमजोरी
  • अवसाद
  • बहरापन
  • परिधीय न्यूरोपैथी
    vishakhapatanam gas leak
    क्या हैं स्टायरिन के दुष्प्रभाव?

पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, बच्चे समेत आठ लोगों की मौत

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है. इसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर प्लांट से स्टायरिन गैस के रिसाव होने से आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इस जहरीली गैस से करीब 200 लोगों के बीमार होने की सूचना है. गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है स्टायरिन गैस.

क्या है स्टायरिन?

यह तेल जैसा रंगहीन पदार्थ होता है. इसे इथेनाइलबेंजीन, विनाइलबेंजीन और फिनाइलइथीन के नाम से जाना जाता है. स्टायरिन का इस्तेमाल पॉलिस्टायरिन प्लास्टिक और रेजिन बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इससे पैकिंग का सामान, फाइबर ग्लास, प्लास्टिक पाइप आदि भी बनाया जाता है. बता दें कि यह पदार्थ आसानी से वाष्प बन जाता है.

vishakhapatanam gas leak
क्या है स्टायरिन गैस

क्या हैं स्टायरिन के दुष्प्रभाव?

  • आंखों में जलन
  • पेट संबंधित बीमारियां
  • केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीनएस) पर इसका प्रभाव पड़ता है
  • सिर में दर्द
  • थकान
  • कमजोरी
  • अवसाद
  • बहरापन
  • परिधीय न्यूरोपैथी
    vishakhapatanam gas leak
    क्या हैं स्टायरिन के दुष्प्रभाव?

पढ़ें-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, बच्चे समेत आठ लोगों की मौत

Last Updated : May 7, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.