लखनऊ : प्रवासी मजदूरों के लिए बसें भेजे जाने के मुद्दे पर कांग्रेस घिरती दिख रही है. प्रियंका गांधी द्वारा बसें चलाने की मांग से जुड़ा एक पत्र लिखने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उस पर सनसनीखेज जवाब दिया है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई बसों की लिस्ट में दोपहिया-तिपहिया वाहनों के नंबर भी शामिल हैं.
इसी बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित 600 बसों को आगरा में रोक दिया गया है, जिससे उन्हें गरीब और पीड़ित प्रवासियों को घर वापस जाने से रोका जा सके. क्या बीजेपी क्रेडिट / बदनामियों की इतनी भूखी है कि वे गरीबों को इस तरह से पीड़ित होने देंगे?'
जिला प्रशासन को नहीं मिली है जानकारी
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि प्रियंका गांधी की तरफ से जिन बसों को चलाये जाने की बात कही जा रही है, उसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी जिला प्रशासन को नहीं मिली है. आज ट्रेनों के माध्यम से 9000 प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा. जिसके लिए छह ट्रेनों की व्यवस्था आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से की गई है.
मंगलवार दोपहर करीब 3.45 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव को लिखे एक अन्य पत्र में प्रियंका गांधी के सचिव ने लिखा कि हम बसों को लेकर नागला पर खड़े हैं, लेकिन प्रशासन हमें सीमा में दाखिल नहीं होने दे रहा है.
इससे पहले सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'हमने प्रारंभिक पूछताछ की है और यह सामने आया है कि जिन बसों के लिए उन्होंने विवरण भेजा था, उनमें से कई 2-पहिया, ऑटो और माल वाहक बन रही हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वह इस धोखाधड़ी क्यों कर रहे हैं.'
जवाब मे प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सुरक्षा-गृह को पत्र लिखकर कहा है कि आपके अनुरोध पर बसें आज शाम पांच बजे नोएडा और गाजियाबाद की सीमा तक पहुंच जाएंगी. कृपया सुचारु समन्वय सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों और रूट मैप की एक सूची तैयार रखें.
पढ़ें - प्रियंका का जवाब, सीमा पर तैयार मिलेंगी बसें
इससे पहले प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से कहा था कि हम अपनी बातों पर अडिग हैं. हम संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. गाजीपुर बॉर्डर, गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर से हमारी बसों के संचालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश व समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों कि नियुक्ति करने का अनुरोध है.
पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे योगी, पर बस के ऑफर को किया स्वीकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का 'मजाक' बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा था कि महामारी के इस समय में कांग्रेस के नेता 'ओछी राजनीति' न करें. यूपी सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उस ऑफर को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने एक हजार बस चलाने की अनुमति मांगी थी.
पढ़ें- चिट्ठी प्रकरण पर अब तक क्या हुआ, इसे पढ़ें
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, कांग्रेस नेतृत्व को इस बात को समझना चाहिए कि उनमें से एक ट्रक राजस्थान और दूसरा पंजाब से आया था और प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को बिहार और झारखंड ले जाने के लिए उनसे बड़ी तादाद में पैसा लिया गया था.