हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान अब नहीं रहे. खेल प्रेमियों के मन में उनसे जुड़ी यादें हमेशा जीवंत रहेंगी. क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर चेतन चौहान हमेशा सजग रहते थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में कोच को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी थी. चेतन का कहना था कि क्रिकेट टीम में कोच एक होना चाहिए और वह विदेशी नहीं होना चाहिए.
देखें ईटीवी से जुड़ी चेतन चौहान की कुछ यादें.
बता दें कि भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे थे. वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
चौहान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.
चेतन ने अपने 16 साल के करियर में 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 11,143 रन बनाए. चेतन ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 2084 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उन्होंने सात वनडे मैच भी खेले.