ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने गाजियाबाद में किया 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जिबिशन का उद्घाटन, कही ये बात - RISE IN INDIA EXIBITION GHAZIABAD

गाजियाबाद में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसमें कई सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद की निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जीबिशन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल ने किया. इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 60 संस्थान अपनी उपलब्धियों को गाजियाबाद में प्रदर्शित कर रहे हैं. प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, आयुष मंत्रालय आदि संस्थानों की उपलब्धियां शामिल हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक भी आए और इसका आयोजन 22 फरवरी तक होगा.

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, मुझे राजनीति में 50 साल हो चुके हैं. हमेशा यही देखा कि सरकारें पंचवर्षीय योजनाएं बनाती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 25 साल के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं. भारत को ताकतवर और विकसित बनाने के लिए आज जो तैयारी की जा रही है, उसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे. आज का युवा आने वाले समय में विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतरेगा.

भारत हर क्षेत्र मे आत्म निर्भर हो रहा है. आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ही यह संभव हुआ है. पीएम मोदी के विजन से जन जन तक विकास पहुंचा है. आज हर तरफ विकास हो रहा है. भारत को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है. - डॉ अनिल अग्रवाल, चांसलर, एचआरआईटी यूनिवर्सिटी

संजय सेठ ने यह भी कहा कि 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जीबिशन में सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा भी भाग ले रहे हैं. वहीं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि इतनी तो विश्व में किसी लोकतांत्रिक देशों की आबादी नहीं है, जितने लोगों ने कुंभ स्नान कर पुण्य प्राप्त किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा 11 वर्षों से 'सबका साथ, सबका विकास' नारे के साथ भारत को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: गाजियाबाद की निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जीबिशन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल ने किया. इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 60 संस्थान अपनी उपलब्धियों को गाजियाबाद में प्रदर्शित कर रहे हैं. प्रदर्शनी में मुख्य रूप से इसरो, डीआरडीओ, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, आयुष मंत्रालय आदि संस्थानों की उपलब्धियां शामिल हैं. प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक भी आए और इसका आयोजन 22 फरवरी तक होगा.

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, मुझे राजनीति में 50 साल हो चुके हैं. हमेशा यही देखा कि सरकारें पंचवर्षीय योजनाएं बनाती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 25 साल के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं. भारत को ताकतवर और विकसित बनाने के लिए आज जो तैयारी की जा रही है, उसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे. आज का युवा आने वाले समय में विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतरेगा.

भारत हर क्षेत्र मे आत्म निर्भर हो रहा है. आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ही यह संभव हुआ है. पीएम मोदी के विजन से जन जन तक विकास पहुंचा है. आज हर तरफ विकास हो रहा है. भारत को संवारने का काम भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर जारी है. - डॉ अनिल अग्रवाल, चांसलर, एचआरआईटी यूनिवर्सिटी

संजय सेठ ने यह भी कहा कि 'राइज इन इंडिया 2025' एग्जीबिशन में सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा भी भाग ले रहे हैं. वहीं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि इतनी तो विश्व में किसी लोकतांत्रिक देशों की आबादी नहीं है, जितने लोगों ने कुंभ स्नान कर पुण्य प्राप्त किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा 11 वर्षों से 'सबका साथ, सबका विकास' नारे के साथ भारत को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.