ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 39.62%

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:26 AM IST

Updated : May 20, 2020, 6:00 PM IST

ौ123
प्रतीकात्मक तस्वीर.

17:59 May 20

मुंबई के धारावी में संक्रमितों की संख्या 1,378

मायानगरी मुंबई के धारावी क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमण के और 25 केस सामने आए. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,378 तक जा पहुंची है.

17:36 May 20

केरल में 24 नए कोरोना पॉजिटिव  

केरल में कुछ दिनों के ठहराव के बाद कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. बुधवार को 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इन संक्रमितों में 12 विदेश से और 11 अन्य राज्यों से लौटे हैं जबकि एक अन्य संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से रोग ग्रसित हुआ. 

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि इस समय राज्य में 161 एक्टिव केस हैं जबकि संक्रमण के कुल मामले 666 तक पहुंचे हैं.

17:24 May 20

कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 39.62%

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उनके स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और बुधवार को यह रिकवरी रेट 39.62 फीसदी दर्ज किया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पहला लॉकडाउन शुरू हुआ तो रिकवरी दर 7.1% थी. दूसरे लॉकडाउन के दौरान यह रेट 11.42 फीसदी हुआ जबकि तीसरे लॉकडाउन में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 26.59 फीसदी हुई थी.

15:24 May 20

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य सेवाओं के दिल्ली महानिदेशालय ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,088 तक जा पहुंची है. मौजूदा समय में कुल 5,720 एक्टिव केस हैं जबकि 176 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:30 May 20

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

13:25 May 20

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान में 12 घंटे के दौरान 61 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटे के दौरान प्रदेश में 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तकप्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,906 पहुंच गई है. वहीं अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है.

13:18 May 20

वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 145 भारतीय विजयवाड़ा पहुंचे

कोरोना संकट के बीच वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन से 145 भारतीय नागरिकों को आज आंध्र प्रदेश लाया गया. लंदन से इन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान सुबह विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर उतरी. सभी यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गंतव्य तक पहुंचाया गया.

11:06 May 20

कोरोना परीक्षण की ताजा जानकारी.
कोरोना परीक्षण की ताजा जानकारी.

देश में 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,08,121 नमूनों की जांच की गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) ने जानकारी दी है कि बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तक देश में कुल 25,12,388  नमूनों की जांच की जा चुकी है.

10:58 May 20

डॉ. हर्षवर्धन का ट्वीट.
डॉ. हर्षवर्धन का ट्वीट.

भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर सिर्फ 0.2 मौत

कोविड-19 के नियंत्रण में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. दुनिया में प्रति एक लाख की आबादी पर मौत की दर 4.1 है जबकि भारत में यह दर सिर्फ 0.2 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

08:53 May 20

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली :  विश्वव्यापी कोरोना महामारी का भारत में फैलाव अब रफ्तार पकड़ चुका है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 केस देखने को मिले और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,750 तक जा पहुंची है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 3,303 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 140 मौतें भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 61,149 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है जबकि कुल 42,298 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 3,124 मरीज भी शामिल हैं. इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की मौजूदा दर 39.62 फीसदी है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37,136 पहुंच गई हैं. इस दौरान 1,325 मरीजों की मौत हुई है जबकि 9,639 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वस्तुतः राज्य में 24 घंटे के दौरान  2,078 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई जबकि दिनभर में कुल 76 लोगों की मौत हुई.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और राज्य हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के ऊपर बढ़ी जा रही है. इनमें  तमिलनाडु (12,448), गुजरात (12,140) और दिल्ली (10,554) शामिल हैं. इन तीनों ही राज्यों में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के क्रमशः 688, 395 और 500 नए केस आए. 

गुजरात में मृतकों की संख्या 700 से ज्यादा
महामारी से मरने वाले मरीजों के मामले में भी गुजरात (719) दूसरे स्थान पर है जबकि उसके बाद मध्य प्रदेश (258), पश्चिम बंगाल (250) हैं, जहां मृतक आंकड़ा 250 के पार है. ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 168, राजस्थान में 143 और उत्तर प्रदेश में 123 मौतें हुई हैं जबकि तमिलनाडु में 84 जानें गई हैं.

संक्रमित मरीजों की संख्या राजस्थान में 5,845, मध्य प्रदेश में 5,465, उत्तर प्रदेश में 4,926 और पश्चिम बंगाल में 2,961 तक पहुंची है. दो हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,532) व पंजाब (2,002) शामिल हैं. आंध्र में जहां 52 लोग मरे हैं वहीं पंजाब में यह आंकड़ा 38 तक पहुंचा है.  

देश के 17 राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमण के 500 से ज्यादा केस वाले 17 राज्यों में तेलंगाना (1,634), बिहार (1,498), कर्नाटक (1,379), जम्मू-कश्मीर (1,317), ओडिशा (978), हरियाणा (964) व केरल (642) शामिल हैं.  इन राज्यों में सबसे ज्यादा 40 मौतें कर्नाटक में हुई हैं जबकि तेलंगाना में मृतक संख्या 38 है. अब तक जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में नौ, ओडिशा में पांच एवं केरल में चार लोगों की मौत हुई है.

17:59 May 20

मुंबई के धारावी में संक्रमितों की संख्या 1,378

मायानगरी मुंबई के धारावी क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमण के और 25 केस सामने आए. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,378 तक जा पहुंची है.

17:36 May 20

केरल में 24 नए कोरोना पॉजिटिव  

केरल में कुछ दिनों के ठहराव के बाद कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. बुधवार को 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इन संक्रमितों में 12 विदेश से और 11 अन्य राज्यों से लौटे हैं जबकि एक अन्य संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से रोग ग्रसित हुआ. 

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि इस समय राज्य में 161 एक्टिव केस हैं जबकि संक्रमण के कुल मामले 666 तक पहुंचे हैं.

17:24 May 20

कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 39.62%

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उनके स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और बुधवार को यह रिकवरी रेट 39.62 फीसदी दर्ज किया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पहला लॉकडाउन शुरू हुआ तो रिकवरी दर 7.1% थी. दूसरे लॉकडाउन के दौरान यह रेट 11.42 फीसदी हुआ जबकि तीसरे लॉकडाउन में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 26.59 फीसदी हुई थी.

15:24 May 20

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य सेवाओं के दिल्ली महानिदेशालय ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,088 तक जा पहुंची है. मौजूदा समय में कुल 5,720 एक्टिव केस हैं जबकि 176 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:30 May 20

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

13:25 May 20

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान में 12 घंटे के दौरान 61 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटे के दौरान प्रदेश में 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तकप्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,906 पहुंच गई है. वहीं अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है.

13:18 May 20

वंदे भारत मिशन : ब्रिटेन से 145 भारतीय विजयवाड़ा पहुंचे

कोरोना संकट के बीच वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन से 145 भारतीय नागरिकों को आज आंध्र प्रदेश लाया गया. लंदन से इन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान सुबह विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर उतरी. सभी यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गंतव्य तक पहुंचाया गया.

11:06 May 20

कोरोना परीक्षण की ताजा जानकारी.
कोरोना परीक्षण की ताजा जानकारी.

देश में 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,08,121 नमूनों की जांच की गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर ) ने जानकारी दी है कि बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तक देश में कुल 25,12,388  नमूनों की जांच की जा चुकी है.

10:58 May 20

डॉ. हर्षवर्धन का ट्वीट.
डॉ. हर्षवर्धन का ट्वीट.

भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर सिर्फ 0.2 मौत

कोविड-19 के नियंत्रण में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. दुनिया में प्रति एक लाख की आबादी पर मौत की दर 4.1 है जबकि भारत में यह दर सिर्फ 0.2 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

08:53 May 20

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली :  विश्वव्यापी कोरोना महामारी का भारत में फैलाव अब रफ्तार पकड़ चुका है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 केस देखने को मिले और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,750 तक जा पहुंची है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 3,303 मरीजों की मौत हुई है, इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 140 मौतें भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 61,149 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है जबकि कुल 42,298 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 3,124 मरीज भी शामिल हैं. इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की मौजूदा दर 39.62 फीसदी है.

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37,136 पहुंच गई हैं. इस दौरान 1,325 मरीजों की मौत हुई है जबकि 9,639 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वस्तुतः राज्य में 24 घंटे के दौरान  2,078 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई जबकि दिनभर में कुल 76 लोगों की मौत हुई.

महाराष्ट्र के अलावा तीन और राज्य हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के ऊपर बढ़ी जा रही है. इनमें  तमिलनाडु (12,448), गुजरात (12,140) और दिल्ली (10,554) शामिल हैं. इन तीनों ही राज्यों में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के क्रमशः 688, 395 और 500 नए केस आए. 

गुजरात में मृतकों की संख्या 700 से ज्यादा
महामारी से मरने वाले मरीजों के मामले में भी गुजरात (719) दूसरे स्थान पर है जबकि उसके बाद मध्य प्रदेश (258), पश्चिम बंगाल (250) हैं, जहां मृतक आंकड़ा 250 के पार है. ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 168, राजस्थान में 143 और उत्तर प्रदेश में 123 मौतें हुई हैं जबकि तमिलनाडु में 84 जानें गई हैं.

संक्रमित मरीजों की संख्या राजस्थान में 5,845, मध्य प्रदेश में 5,465, उत्तर प्रदेश में 4,926 और पश्चिम बंगाल में 2,961 तक पहुंची है. दो हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,532) व पंजाब (2,002) शामिल हैं. आंध्र में जहां 52 लोग मरे हैं वहीं पंजाब में यह आंकड़ा 38 तक पहुंचा है.  

देश के 17 राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमण के 500 से ज्यादा केस वाले 17 राज्यों में तेलंगाना (1,634), बिहार (1,498), कर्नाटक (1,379), जम्मू-कश्मीर (1,317), ओडिशा (978), हरियाणा (964) व केरल (642) शामिल हैं.  इन राज्यों में सबसे ज्यादा 40 मौतें कर्नाटक में हुई हैं जबकि तेलंगाना में मृतक संख्या 38 है. अब तक जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में नौ, ओडिशा में पांच एवं केरल में चार लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : May 20, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.