आस्था और श्रद्धा की अनूठी कहानीः ठियोग से हर 12 से 20 साल बाद नगरकोट कांगड़ा में स्नान के लिए जाती है मां जेएश्वरी! - सूरजकुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल को देवभूमि का नाम यहां के देवी देवताओं में लोगों की अटूट आस्था और श्रद्धा के चलते मिला है. यहां देवी देवताओं से जुड़ी अनेक कहानियां और प्रथाएं हैं, जो आज भी निरंतर चली आ रही है. इसी का एक उदाहरण है जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र के दलयां टयाली की मां जेएश्वरी.