ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में बढ़ी हिमाचल के राज्य पक्षी जाजुराना की संख्या
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के राज्य पक्षी जाजुराना के संरक्षण के लिए सरकार और वन विभाग की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. ताकि विलुप्त होने के कागार पर पहुंच चुके राज्य पक्षी की प्रजाति को बचाया जा सके. बीते कुछ वर्षों में अवैध शिकार के कारण जाजुराना पक्षी की प्रजाति दुर्लभ होती गई. जाजुराना के अस्तित्व पर ऐसा संकट आया है कि इनकी संख्या पूरी दुनिया में महज 5000 के आसपास ही रह गई है. वहीं, अब हिमाचल से जाजुराना के संरक्षण और संवर्धन से जुड़ी एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, हिमाचल के कुल्लू जिले के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में इस साल मई व जून में जाजुराना का अच्छा प्रजनन हुआ है जिस वजह से राज्य पक्षी की संख्या बढ़ी है. इस पार्क में पहले करीब 500 जाजुराना थे. लेकिन, अब इनकी संख्या बढ़कर 600 के करीब पहुंच गई है. जाजुराना की संख्या बढ़ने का कारण यह माना जा रहा है कि मई-जून में यह पार्क पर्यटकों के लिए बंद था और लोगों के कम दखल के कारण यह बदलाव देखने को मिला है.