SNOWFALL: मई महीने में भी लाहौल में बर्फबारी, दारचा से आगे बंद हुई वाहनों की आवाजाही - Snowfall in Lahaul Spiti
🎬 Watch Now: Feature Video
लाहौल स्पीति जिले की लाहौल घाटी में अब बर्फबारी (snowfall in lahaul spiti) का दौर शुरू हो गया है. बीती रात से यहां बर्फबारी हो रही है. मई माह में बर्फबारी होती देख लाहौल घाटी के लोग भी काफी खुश हैं, क्योंकि यहां लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में बारिश और बर्फबारी से अब खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा और प्राकृतिक स्त्रोत में भी पानी से भर जाएंगे. वहीं बर्फबारी होती देख लाहौल स्पीति प्रशासन ने दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जिससे मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई है. इसके अलावा लोसर काजा सड़क मार्ग (Losar Kaza Road) पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. मौसम की स्थिति बेहतर होती ही इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा कुल्लू जिले में भी रात से ही बारिश का दौर (Rainfall in Kullu) जारी है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना भी लगातार जारी है. इसके अलावा मनाली से रोहतांग दर्रे तक भी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां पर पर्यटकों की आवाजाही जारी है.
Last Updated : May 24, 2022, 2:48 PM IST