बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, उठाई ये मांग - अनिल शर्मा ने जयराम सरकार पर बोला हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरा है. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार वर्षों के कार्यकाल में सदर क्षेत्र में एक नया प्राइमरी स्कूल भी नहीं खोल पाए हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहते उन्होंने सदर क्षेत्र में सबकुछ देने का प्रयास किया, लेकिन आज बदलते दौर के साथ लोगों को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है. सदर के लोगों को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें सिर्फ चुनावों के दौरान लोक लुभावन सपने दिखाए जाते हैं, जबकि बाद में वो पूरे होते ही नहीं हैं. इस बार भी लोकसभा के उपचुनाव के चलते शायद कुछ ऐसा ही होने वाला है.