इस किले में दबा है अरबों-खरबों का खजाना...सांप करते हैं रखवाली! - heritage forts in himachal pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
रियासती के दौर में हमीरपुर का महल मोरियां किला शानों शौकत का उदाहरण था. सरकार और स्थानीय लोगों की अनदेखी के चलते हिमाचल प्रदेश की एक और धरोहर मिट्टी में मिल गई. मानयता है कि हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में स्थित महाराजा संसार चंद के बनाए हुए इस महल मोरियां किले में अरबों का खजाना दबा हुआ है. दंतकथाओं के अनुसार इस खजाने की रक्षा जहरीले सांप करते हैं.
Last Updated : Feb 12, 2020, 3:40 PM IST