हिमाचल के नवनियुक्त DGP संजय कुंडू हुए क्वारंटाइन, शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय हुआ सील
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू क्वारंटाइन हो गए हैं. जानकारी है कि उनकी नियुक्ति के बाद पहली जून को एक व्यक्ति मिठाई लेकर उनको बधाई देने पहुंचा था. अब वह व्यक्ति दिल्ली में कारोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी को लेकर उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. 30 मई को संजय कुंडू प्रदेश के डीजीपी बने हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को भी सोमवार के लिए सील कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय को सेनिटाइज किया जा रहा है. हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू ने अपना कारोना वायरस का टेस्ट भी करवा लिया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.