हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्ण राज्यत्व के 50 साल तक पहुंचते-पहुंचते हिमाचल को एप्पल बाउल स्टेट के नाम से जाना जाने लगा है. हिमाचल के बागवानों ने अपनी मेहनत के दम पर सेब के स्वाद को देश के कोने-कोने के साथ विदेशों तक भी पहुंचाया है. हिमाचल का ये सेब बागवानों की जेब और सरकार के खजाने में भी अपनी भागीदारी निभाता है.