मंत्री रामलाल मारकंडा ने जाहलमा नाले में बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा, मदद का दिया भरोसा - Lahaul Spiti news
🎬 Watch Now: Feature Video
Flood In Jahlma Drain, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने जाहलमा नाले में आई बाढ़ क्षेत्र का अधिकारियों के साथ दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लंबे सूखे के बाद अब लाहौल में भारी बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आ गई है और भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जाहलमा नाले में आई बाढ़ से खड़ी फसलें और खेत बह गए हैं. इसके अलावा चंद्रभागा नदी का बहाव भी रुक गया है. उन्होंने कहा कि अब कभी भी नदी का मुहाना खुल सकता है. ऐसे में तिन्दी तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी किनारे कोई भी न जाएं. वहीं, उन्होंने कहा कि लोगों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी.