वल्लभ कॉलेज मंडी में खूब चले लात घूंसे, 6 घायल - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय वल्लभ मंडी में 2 छात्र गुटों में आपस में खूब लात घूंसे चले. दो गुटों के इस लड़ाई में 6 छात्र भी घायल हुए हैं. छात्रों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. लड़ाई का यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस थाना में छात्रों की मारपीट का अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. मंगलवार दोपहर को एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में कॉलेज गेट के पास किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. बहस के दौरान दोनों छात्र गुट उग्र हो गए और एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे. इस लड़ाई में 6 छात्रों को मामूली चोटें भी आई हैं. लड़ाई का पता चलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करवाया. पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि पुलिस के पास छात्र गुटों की लड़ाई की शिकायत जरूर पहुंची है. लेकिन इस बारे में सदर थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.