पांरपरिक भेषभूषा में नाचे देवलु, रिज मैदान पर दिखा जातर का भव्य नजारा - शिमला जातर
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल देव भूमि है और इसका साक्ष्य शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान बना, जहां देव परंपरा का अनूठा आयोजन हुआ. रिज मैदान पर देवता डोम सन्नाटा गुठाण की जातर का आयोजन किया गया. यहां देवलु देवता का रथ लेकर पहुंचे और पारंपरिक देव नृत्य किया. यह अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा था. आइए देखें वीडियो