पटरी पर लौट रही जिंदगी: लजीज व्यंजनों की चाहत में अब रेस्टोरेंट का रुख कर रहे ग्राहक - kullu latest news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: प्रदेश सरकार द्वारा जहां बीते दिनों सीमाओं को खोल दिया गया. वहीं, अब प्रदेश में पर्यटकों की आवक में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों के स्वागत के लिए जिला कुल्लू के रेस्टोरेंट भी खुल गए हैं और यहां आने वाले ग्राहकों की भी रेस्टोरेंट में खूब आवभगत हो रही है. हालांकि बाहरी राज्यों के मुकाबले प्रदेश में भी रोजाना सैकड़ों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग अब बाजारों का रुख करने से नहीं कतरा रहे हैं. हालांकि रोजाना बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखकर ज्यादातर लोग घरों में ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन लजीज व्यंजनों की चाहत ग्राहकों को सप्ताह के कुछ दिन रेस्टोरेंट की ओर खींच रही है.
Last Updated : Oct 3, 2020, 3:16 PM IST