VIDEO: मंडी में सीएम जयराम ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित - सीएम जयराम ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. बुधवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की हालत खराब है. कुछ राज्यों में जहां पहले कांग्रेस की सरकार थी, अब वहां भी बीजेपी की सरकार है. आने वाले समय में हिमाचल में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो हेलीकॉप्टर से जाते हैं. ये लोग क्या बैलगाड़ी से जाते थे. हिमाचल सरकार के पास 1993 से हेलीकॉप्टर है. कांग्रेस के शासनकाल में हेलीकॉप्टर का क्या इस्तेमाल रहा, यह सभी लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल वैक्सीन पहुंचाने, दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने में किया है.