PAONTA SAHIB: गोताखोरों ने किया यमुना नदी में बह रहे बछड़े का रेस्क्यू, देखें वीडियो - बछड़े के रेस्क्यू का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब से नदी में बह रहे एक बछड़े के रेस्क्यू का वीडियो सामने (calf rescued from Yamuna river in Paonta Sahib) आया है. जहां कुछ गोताखोर बछड़े का रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल भारी बारिश के चलते यमुना नदी इन दिनों उफान पर है. बुधवार को यमुना घाट पर घूमने पहुंचे कुछ लोगों को यमुना नदी के तेज बहाव में एक बछड़ा बहता हुआ नजर आया. बछड़े को देख जब लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद गोताखोरों की टीम अलर्ट हो गई और बिना समय गवाएं बछड़े को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि नदी के तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी दिक्कत जरूर आई. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. आप भी देखें रेस्क्यू का ये वीडियो..