हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! कई राज्यों के लोग भी हैं दीवाने - पांवटा साहिब लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल का हर जिला अपने अलग-अलग खान-पान के लिए जाना जाता है. ठीक इसी तरह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब शहर भी यहां की एक दुकान की वजह से काफी मशहूर है. पांवटा साहिब शहर में स्नैक बार शॉप न सिर्फ यहां के लोगों बल्कि प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों तक भी अपनी पहचान रखती है. इस शॉप की खासियत है यहां बनने वाले मोमोज.
Last Updated : Apr 3, 2021, 7:52 AM IST