अनछुआ हिमाचल: कल्पना से भी ज्यादा सुंदर है कल्पा, देश के प्रथम मतदाता के गांव को सरकार के नजरे करम की जरूरत - tourist place in himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
अनछुआ हिमाचल की आज की कड़ी में हम आपको जिला किन्नौर के खूबसूरत गांव कल्पा के बारे में बताएंगे. चारों ओर बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ कल्पा गांव पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है. कल्पा देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी का पैतृक गांव है.