अनछुआ हिमाचल: यहां इग्लू में ठहरने का लुत्फ उठा सकते हैं सैलानी, महाभारत काल से जुड़ा है इस ग्लेशियर का इतिहास - hamta pass near manali
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4508904-thumbnail-3x2-kioes.jpg)
ईटीवी भारत की अपनी खास सीरिज अनछुआ हिमाचल में सैर करवाता है हिमालय की गोद में छिपे ऐसे रमणीय पर्यटक स्थलों की जिनपर कुदरत तो बेहद मेहरबान है, लेकिन प्रशासन की मेहबानी होना अभी बाकि है. आज हम आपको सैर करवाएंगे मनाली से मजह 15 किलोमीटर दूर हामटा पास की. जहां पर साहसिक पर्यटन के साथ महाभारत काल की मान्यताएं भी जुड़ी है.