देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल, पिछले 10 सालों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हिमाचली - धूमल सरकार में प्लास्टिक बैन
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है जहां पिछले 10 सालों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. हिमाचल में पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को समझते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2 अक्टूबर, 2009 को सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन पर बैन लगाने का फैसला लिया था. हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैन को लेकर प्रभावी नियम और अच्छे विकल्पों का फायदा तो हुआ ही इस पहल के लिए प्रदेश सरकार को साल 2011 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. तत्कालीन धूमल सरकार ने हिमाचल को प्रथम कार्बन न्यूट्रल राज्य बनाने का प्रयास किया था जिसके सार्थक परिणाम आए.