कोरोना वायरस का देवभूमि पर कितना असर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट.. - कोविड-19 लेकर हिमाचल अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का खौफ है. इससे बचाव के तरीके ढूंढे जा रहे हैं. वहीं, इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की हर जगह सलाह दी जा रही है. ये बीमारी जितनी बड़ी और खतरनाक है उससे लड़ने के लिए छोटा सा पहाड़ी राज्य हिमाचल ने भी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि हिमाचल में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश सरकार इसे लेकर बेहद सतर्क है और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कोशिशों में जुटी हुई है. एहतियात बरतते हुए सरकार ने प्रदेश में शक्तिपीठ, छोटे-बड़े मंदिर, पर्यटन स्थल, स्कूल, कॉलेज और कई बस रूट्स को बंद करना पड़ा है.