दिवाली होगी खास: सोलन की बुजुर्ग शारदा तैयार कर रहीं 53 तरह की मोमबत्तियां - Sharda's passion for candle making
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट की रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला शारदा अकेले रहकर खुद को अकेला महसूस नहीं होने देती है, अपने शौक को अपना हौसला बनाकर वे दूसरों के घरों में रोशन करने की कोशिश कर रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शारदा ने बताया कि उनकी उम्र 72 वर्षीय है, लेकिन वह शौक के लिए और खुद को फिट रखने के लिए मोमबत्ती बनाने का कार्य करती हैं. उन्होंने कहा कि वे साल 1995 से मोमबत्ती बनाती आ रही हैं. इनकों 53 प्रकार की रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाने में महारत हासिल हैं. शारदा साल 2007 में सीएचटी पद से रिटायर हुई हैं.