कुछ ऐसा दिखेगा पंडोह बायपास टकोली फोरलेन का नजारा, 2200 करोड़ है प्रोजेक्ट की लागत - पंडोह से औट फोरलेन प्रोजेक्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
पंडोह से औट तक फोरलेन प्रोजेक्ट का मॉडल हुआ जारी. 2200 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक फोरलेन. साल 2018 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट का काम. प्रोजेक्ट के तहत बनेगी 10 सुरंगे. दो फ्लाईओवर और कई छोटे-बड़े पुलों का होगा निर्माण. अब तक प्रोजेक्ट का 40 प्रतिशत काम हो चुका है. पूरा हाईटेक फोरलेन प्रोजेक्ट में मिलेंगी सभी तरह की सुविधाएं. साल 2021 तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य.
Last Updated : May 9, 2020, 3:13 PM IST