सायर उत्सव के लिए नई फसलों से सजे हिमाचल के बाजार, मंडी में सायर की लोकल छुट्टी घोषित - sair fair of arki
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में इन दिनों सायर उत्सव की धूम है. सभी जिलों में अलग-अलग तरीकों से मनाए जाने वाले सायर उत्सव के प्रति प्रदेश वासियों में खासा उत्साह दिख रहा है. इस साल सायर उत्सव 17 सितंबर को मनाया जाना है. सायर उत्सव के लिए प्रदेश भर में विशेष तैयारियां की जा रही है.