ETV भारत की खबर का असर, लोकनिर्माण विभाग की टूटी नींद, एनएच 5 का मरम्मत कार्य शुरू - Kalpa Powari NH 5
🎬 Watch Now: Feature Video
जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा पोवारी एनएच पांच पर लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद एनएच विभाग हरकत में आया और करीब चार दिनों से कल्पा से पोवारी एनएच मार्ग (19 किलोमीटर) का मेंटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है.