सोनू की प्रतिभा को ग्रेट खली ने किया सलाम, बोले- सांपों को दे रहे 'नया जीवन' - himachal pradesh hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: सांपों का नाम सुनते ही जहां व्यक्ति के दिल में डर बैठ जाता है तो वहीं कुल्लू में एक ऐसा युवक है जो सांपों को पकड़ कर लोगों को डर से निजात दिलाता है. युवक सोनू ठाकुर अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुका है और सांपों के प्रति अपने प्रेम के चलते वह सोशल मीडिया में भी काफी प्रसिद्ध है. यू एफ एल के ब्रांड एंबेसडर द ग्रेट खली ने भी सोनू द्वारा समाज के प्रति किये जा रहे कार्य की तमकर तारीफ की है.