बेसहारा गायों का सहारा बनी शिमला की ये गौशाला, तैयार किए जा रहे कई उत्पाद - कामनापूर्णी गौशाला
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला जिले के टूटू में स्थित कामनापूर्णी गौशाला गायों को सहारा देने के लिए काम कर रही है. यहां पर अब 60 गायों को सहारा दिया जा चुका है और उनका पालन-पोषण किया जा रहा है. इसके अलावा कई इको-फ्रेंडली उत्पादों का निर्माण भी किया जा रहा है. गौशाला समिति की ओर से और 50 गायों के लिए जगह बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.