पांवटा साहिब के गीता भवन मंदिर में पानी के नल चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, चोर की तलाश में पुलिस - Paonta Sahib news
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब के गीता भवन मंदिर में पानी के नल चोरी होने की घटना सामने आई है. घटना वीरवार रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति अकेला मंदिर के बाहर लगे पानी के नल की चोरी कर रहा है, और वह चोरी कर भागने में भी कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है. चोर को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर चोर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस टीम ने सीसीटी फुटेज खंगाल रही है. जल्द चोर को पकड़ा जाएगा.