Mandi Student JCB Model: कबाड़ से कमाल, मंडी के दो छात्रों ने सिरिंज और वेस्ट मटेरियल से बनाया हाइड्रोलिक JCB मॉडल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 4:00 PM IST
मंडी: बेस्ट से बेस्ट तो सभी बनाते हैं, लेकिन अगर कोई वेस्ट से बेस्ट बना दे तो वो यकीनन काबिले तारीफ है. ऐसा ही कुछ मंडी जिले के दो छात्रों ने कर दिखाया है. मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा के 11वीं कक्षा के दो छात्रों ने खाली सिरिंज और वेस्ट चीजों से हाइड्रोलिक जेसीबी मॉडल बनाया है. शिवांश और आर्यन ने स्कूल के साइंस फेयर की प्रदर्शनी के लिए इस मॉडल को तैयार किया है. छात्रों की इस प्रतिभा के अध्यापक, प्रिंसिपल और सभी कायल हो गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी इन हुनरमंद बच्चों की जमकर तारीफ हो रही है. इस मॉडल के जरिए छात्रों ने ये मशीन कैसे काम करती है, ये प्रस्तुत किया.