Kullu: ब्यास नदी में पैर फिसलने से बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस - Kullu Youth missing in Beas River
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू जिला के पतली कुहल में ब्यास नदी किनारे एक प्रवासी का पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय ब्यास नदी किनारे युवक की तलाश में जुट गए हैं. फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार युवक दूसरे राज्य का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक इलाके में कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था. आज पतली कुहल में ब्यास किनारे युवक कबाड़ इकट्ठा कर गया था. तभी अचानक उसका पैर फिसला और ब्यास नदी में बह गया. वहीं स्थानीय लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए. वहीं, युवक के ब्यास नदी में बहने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया ब्यास नदी में बहे युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम ने युवक के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं.