'जयराम का वक्त खत्म नहीं हुआ' ,दौर फिर आएगा और लंबा चलेगा - jairam time is not over
🎬 Watch Now: Feature Video
सराज: मेरा वक्त खत्म नहीं हुआ है. माना कि यह समय उनका है,लेकिन मेरा दौर फिर आएगा और लंबा चलेगा. यह बात सराज में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कही. जयराम ठाकुर सराज में बाली चौकी मेले के दौरान लोगों को संबोंधित करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन कार्यालयों को बंद किया जा रहा उन्हें वापस शुरू किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सरकार आने के बाद विकास होना तो दूर की बात हो गई,लेकिन उन संस्थानों को बंद किया जा रहा जो खुल चुके थे और काम कर रहे थे. उन्होंने कहा मेलों में राजनीति नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह हमारी संस्कृति को मजबूत करते हैं. वहीं, इस दौरान जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया