मां नैना देवी मंदिर में अष्टमी पूजन पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, मां को चढ़ा कड़ाह प्रसाद का भोग - bilaspur news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आज अष्टमी पूजन किया गया. सुबह अष्टमी पूजन और झंडा चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन करने के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली. पुजारी ने बताया कि अष्टमी का दिन माता जी को सर्वप्रिय है और इस दिन मां को कड़ाह प्रसाद का भोग लगता है. मंदिर में अष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से सैकड़ों की संख्या में भक्त मां के दरबार पहुंचे हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.