SOLAN में दुकान से कपड़े चोरी कर रही थी 2 युवतियां, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा, CCTV में कैद हुई घटना - Case of stealing clothes in Solan
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन शहर के माल रोड पर शनिवार को दो युवतियों द्वारा दुकान से कपड़े चुराने का मामला सामने आया है. हुआ यूं कि शनिवार सुबह 10 बजे 2 युवतियां दुकान पर कपड़े खरीदने आईं. इस बीच वह नजर बचाकर झोले में कपड़े भरने लगीं. लेकिन दुकानदार ने दोनों युवतियों को बैग में कपड़े भरते हुए देख लिया. जिसके बाद दुकानदार रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. लेकिन चोरी करते हुए पकड़ी गई युवतियों को सरेआम लताड़ जरूर लगाई है. वहीं, अब तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.