नाटी किंग कुलदीप शर्मा की 'साहिबा री ए बीबी ए...' पर थिरके शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर - नाटी किंग कुलदीप शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवी संस्कृतिक संध्या में पहाड़ी हिमाचली कलाकार कुलदीप शर्मा की पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का (Himachali artist Kuldeep Sharma) लगा. इस दौरान स्टार पहाड़ी कलाकार कुलदीप शर्मा ने 'इना बाडिया जो तुड़का लाना', 'दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो देई समझाई', सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब थिरकाया. युवा वर्ग भी पहाड़ी नाटियों पर खूब थिरके. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिरकत (Minister Education in shivratri festival) की. शिवरात्रि मेला समिति की ओर से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने शाल, टोपी और स्मृति चिंह देकर शिक्षा मंत्री को सम्मनित किया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर थिरकने से शिक्षा मंत्री भी खुद को नहीं रोक पाए. कुलदीप शर्मा के पहाड़ी गानों पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने नाटी डाली, वहीं पंडाल में बैठे लोग भी खूब झूमते हुए नजर आए. पांचवी सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया (mandi international shivratri festival) गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST