गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ - darshani deodhi car service
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब (gurdwara sri paonta sahib) में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा (darshani deodhi car service) वीरवार को प्रारंभ हो गई है. श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कार सेवा का शुभारंभ किया. गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी व बाबा कश्मीर सिंह भूरी साहिब वालो के संयुक्त तत्वाधान में यह सेवा चलेगी. गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी के सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि यहां पर संगतों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. ताकि दूरदराज से आने वाली संगतों को यहां बेहतर सुविधाएं मिल सकें. अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि जितना जरूरी प्रभु को याद करना है, उतना ही जरूरी सेवा करना भी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST