15 अक्टूबर से फिर गुलजार होंगे सिनेमा घर - sunder ayaan theater solan
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन के सुन्दरायन सिनेमाघर को फिर से खोलने को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. केविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए सिनेमा घर प्रबंधक तैयारियों में जुटे हुए हैं. सिनेमा घर में एसओपी के आधार पर मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा.