धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी ! - हिमाचल पर्यटन स्थल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भले ही कोविड नियमों का पर्यटकों पर कड़ाई करने के निर्देश जारी कर दिए हों, लेकिन धर्मशाला और उसके आसपास कड़ाई नजर नहीं आती. शुक्रवार की बात की जाए तो पर्यटक बड़ी संख्या में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. अधिकांश पर्यटकों ने दो गज की दूरी का पालन तो दूर मास्क लगाने से भी परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को देखकर लगा सरकारी आदेश सिर्फ कागजों का वजन बढ़ाने के लिए निकल रहे हैं. धर्मशाला का मशहूर भागसू वाटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. हैरत तो ये है कि यहां पर्यटकों के चेहरों पर कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा. लोग धड़ल्ले से बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और एकसाथ जमघट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सैलानियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता है.