कोरोना महामारी का प्रकोप 2020 में हर वर्ग पर रहा भारी, लॉकडाउन ने बेहाल किए थे श्रमिक - Year ender 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
इस वर्ष मार्च महीने में जब लॉकडाउन घोषित किया गया था तो समाज के हर वर्ग में परेशानी और असमंजस की लहर दौड़ गई थी. श्रमिक वर्ग पर लॉकडाउन का असर सबसे अधिक था. हिमाचल में भी बड़ी संख्या से बिहार और झारखंड व कश्मीर के मजदूर काम करते थे.ये सभी लॉकडाउन के चलते परेशानियों का शिकार हुए. साल 2020 में कोरोना महामारी का ये प्रकोप हर वर्ग पर भारी रहा.