मुंशी प्रेमचंद के बाद कथा साहित्य में अग्रिणी हैं साहित्यकार यशपाल शर्मा - साहित्य जगत में यशपाल शर्मा का नाम
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वतंत्रता सेनानियों और साहित्य जगत में यशपाल शर्मा का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है. यशपाल शर्मा हिमाचल के हमीरपुर में जन्में थे. यशपाल शर्मा सामाजिक चेतना के अग्रणी क्रांतिकारी थे. मुंशी प्रेमचंद के बाद कथा साहित्य में इनका नाम अग्रिणी रूप से लिया जाता है. इतने बड़े क्रांतिकारी और लेखक होने के बाद आज भी यशपाल शर्मा लोगों के लिए अनसुना नाम हैं. स्कूली पाठ्यक्रम तक में इन्हें जगह नहीं मिली. जितना बड़ा कद और योगदान यशपाल शर्मा का आजादी की लड़ाई और साहित्य जगत में है उतना मान सम्मान इन्हें कभी नहीं मिला.