जन्मदिन विशेष: छात्र राजनीति से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर - special stories on cm jairam birthday
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: देश और प्रदेश की सियासत में सीमित साधनों और मुफलिसी के बावजूद कई चेहरे अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं और कामयाबी की ऐसी ही दास्तान लिखी हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने. जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के तांदी गांव में हुआ. आरएसएस के आंगन में पले-बढ़े जयराम ठाकुर ने 28 साल की उम्र में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे लेकिन साल 1993 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान महज 800 वोटों के अंतर से सराज विधानसभा से चुनाव हार गए. ये हार जयराम ठाकुर के लिए जीत से कम नहीं थी क्योंकि इस चुनाव के बाद जयराम ठाकुर आलाकमान की नजरों में आ चुके थे.