हिमाचल का लक्ष्मी नारायण मंदिर, विनाशकारी भूकंप भी नहीं हिला सका जिसकी नींव - Historical Temples in Chamba
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा: हजारों साल पहले चंबा शहर के बीचो बीच बने लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर पारंपरिक वास्तुकारी और मुर्तिकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. छह मंदिर का यह समूह कला का अद्भुत नमूना है. ये मंदिर ऐतिहासिक और प्राचीन हैं. मंदिर में विशाल सिंहासन पर विराजमान भगवान विष्णु की भव्य संगमरमर की चतुर्भुज प्रतिमा अवलोकनीय है. सिंहासन के एक ओर भगवान श्री गणेश और दूसरी ओर भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित है. इस मंदिर को 10वीं शताब्दी में राजा साहिल वर्मन ने बनवाया था. 1905 में आया विनाशकारी भुकंप भी इस मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. वैज्ञानिक भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि सात की तीव्रता वाले भूकंप से भी ये मंदिर कैसे बचा रह गया.