याद है, जब हमारी जिंदगी में ये मनहूस कोरोना आया था ? - corona cases in india
🎬 Watch Now: Feature Video
याद है, जब पहली बार हम घरों में कैद हुए थे.... याद है, जब पहली बार हमने लॉकडाउन समझा था...याद है, जब पहली बार हमने मास्क लगाए थे... याद है, जब हर ओर सन्नाटा, हर तरफ डर के साए थे... याद है, जब मजदूर भूखे निकल पड़े थे... याद है, जब एक-एक निवाले मुश्किल से मिले थे... याद है जब हमने पीपीई किट में भगवान देखे थे...याद है, जब हमने दर-ब-दर होते इंसान देखे थे.... याद है हमने बहुत कुछ खोकर थोड़ा सा सुकून पाया था... याद है, जब हमारी जिंदगी में ये मनहूस कोरोना आया था....सावधान रहिए, मास्क पहनिए, जिंदगी बचाइए और देखते रहिए ईटीवी भारत...।