अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को फिर ₹1000 का शगुन! - भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेल लाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट (anurag thakur dream project) ऊना हमीरपुर रेल लाइन (una hamirpur railway line) को पिछले 2 साल से बजट नहीं बल्कि 1000 रुपये का शगुन मिल रहा है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत साल 2019 में 5000 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी. बजट के लिहाज से यह सपना 5000 सालों में भी पूरा होना नामुमकिन लगता है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दौरान इस प्रोजेक्ट को कांगड़ा तक विस्तार देने का बड़ा बयान दे गए थे. वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम चुनावों के नजदीक इस तरह के बयान देकर लोगों को ठगने का प्रयास किया है.