प्लास्टिक, कांच और टीन की खाली बोतलों से होगी कमाई, नगर निगम ने निकाली ये तरकीब - earning from waste bottles in shimla
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी शिमला में शहरवासी अब प्लास्टिक, कांच और टिन की खाली पड़ी बेकार बोतलों से पैसा कमा सकेंगे. शहर में नगर निगम ने इक्को मैक्स गो कंपनी के साथ मिल कर स्वच्छ एटीएम लगाए हैं और इन स्वच्छ एटीएम का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इन मशीनों को पिछले साल दिसंबर में शुरू करने की योजना थी, लेकिन महीने बीत जाने के बाद इस पर काम शुरू नहीं हुआ. अब इन एटीएम मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है.