VIDEO: तपोवन के घेराव की तैयारी, हजारों संख्या में पहुंचे सवर्ण समाज से जुड़े लोग - himachal assembly winter session
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मशाला में तपोवन में हो रहे शीतकालीन सत्र (tapovan assembly session) के दौरान सैकड़ों की तदाद में सवर्ण समाज से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में विधानसभा के चारो ओर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग (swaran aayog formation demand) लंबे समय से होती आ रही है. सवर्ण समाज से जुड़े क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर आयोग का गठन नहीं होता तो वह तपोवन का घेराव करेंगे. दाड़ी मेला मैदान में संगठन के लोग इकट्ठा हुए हैं.