'हर घर नल से जल' पर हिमाचल में सियासी हलचल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल सरकार इस योजना के तहत इसी साल हर घर तक नल से जल पहुंचाने का दावा कर रही है. जबकि केंद्र सरकार ने देशभर के लिए ये लक्ष्य 2024 रखा है. हिमाचल सरकार के पास अपने दावों के आधार पर कुछ आंकड़े भी हैं. लेकिन कांग्रेस इसपर सवाल उठा (water scheme Har Ghar Nal SE JAL in Himachal) रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान के मुताबिक योजना के तहत काम तो हो रहा है लेकिन सवाल है कि इसके लिए कितना बजट आया. और मिशन कितना सफल रहा, ये सिर्फ नल लगाने भर से नहीं हो जाता. जिस पानी के मकसद से ये नल लगाए जा रहे हैं क्या वो लोगों को मिल रहा है कि नहीं. कांग्रेस ने सरकार पर योजना में भेदभाव के भी आरोप लगाए हैं. वहीं, बीजेपी आंकड़ों का हवाला देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा के मुताबिक आजादी के बाद 7 दशक में हिमाचल में (jal jeevan mission scheme in HP ) उतने नल नहीं लगे जितने बीते 2 दशक में नहीं लगे हैं.